यूं तो प्यार की कई ऐसी कहानियां जो अपने आप में एक मिशाल बन गयीं। लेकिन आज के दौर में लगातार सामने आ रहे खौफनाक मामलों ने प्यार शब्द की परिभाषा को ही बदल दिया है। इस बीच असम से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की लाश से शादी रचाई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी प्रेमिका की लाश से शादी कर रहा है। वीडियो के साथ बुधवार को जो जानकारियां साझा की गईं, उनके मुताबिक वीडियो असम के मोरीगांव के रहने वाले बिटुपन तमोली और उसकी प्रेमिका प्रार्थना का है, जिसकी 18 नवंबर को मौत हो गई।
बताया जाता है कि बिटुपन ने प्रार्थना से शादी का वादा किया था। उसकी मौत के बाद परिवार ने ऐसा करने से मना किया, पर बिटुपन नहीं माना। उसने लाश की मांग में सिंदूर भरा और माला पहनाई। उसने दूसरी माला अपने गले में डाल ली। अंतिम विदाई से पहले प्रार्थना के शव को माला पहनाई और फिर दूसरी माला उसके शरीर से लगाकर अपने गले में डाल ली। प्रार्थना के भाई ने कहा कि मेरी बहन बहुत खुशकिस्मत थी। वह बिटुपन से शादी करना चाहती थी। मुझे खुशी है कि उन्होंने उनकी आखिरी इच्छा पूरी की। फूट-फूट कर रोते बिटुपन ने परिजनों की मौजूदगी में शव के साथ शादी की रस्में अदा कीं।
मोरीगांव निवासी 27 साल का बिटुपन तमुली और चापरमुख के कोसुआ गांव की 24 साल की प्रार्थना बोरा कई सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे। यह बात दोनों के घरवालों को पता थी। वे जल्द ही शादी करने वाले थे, लेकिन इसी बीच प्रार्थना बीमार पड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान प्रार्थना की मौत हो गई। जब बिटुपन को प्रार्थना के बारे में पता चला, तो वह उसके घर पहुंचा और अपनी दुल्हन बनने की उसकी आखिरी इच्छा पूरी की।