अल्मोड़ा। भाजपा हाईकमान ने आज उत्तराखंड चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस दौरान 59 प्रताशियों के नामों का एलान किया है। अल्मोड़ा कि बात करें तो यहां द्वाराहाट सीट पर भाजपा ने नए चेहरे को तवज्जो देते हुए अनिल शाही को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बताया जा रहा है कि पार्टी शेष 11 सीटों पर विचार विर्मश के बाद जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी करेगी।
उत्तराखंड विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार यानी आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित कर दी है। लिस्ट के अनुसार पार्टी ने कुमाऊं और गढ़वाल की 59 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को सामने किया है। जिनमें पांच महिलाओं को टिकट दिया गया है। सूची में पुष्कर सिंह धामी खटीमा, मदन कौशिक हरिद्वार, पुरोला से दुर्गेश्वरलाल, यमुनोत्री से गंगोत्री सुरेश चौहान, बद्रीनाथ महेंद्र भट्ट, थराली भूपालराल टम्टा, कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, घनस्याली से शक्तिलाल, देवप्रयाग विनोद, नरेंद्र नगर सुबोध उनीयाल, प्रताप नगर से विजय सिंह, थनौल्टी से प्रीतम सिंह पंवार, धर्मपुर से विनोद, रायपुर उमेश शर्मा काऊ, राजपुर रोड से घजानदास, देहरादून कैंट से सविता कपूर, मंसूरी से गणेश जोशी, ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल, रानीपुर, आदेश चौहान, ज्वालापुर सुरेश राठौर, रुडक़ी से प्रदीप बत्रा, खानपुर से कुंवररानी, मंग्लौर से दिनेश पंवार, लश्कर से संजय गुप्ता, हरिद्वार ग्रामीण से यतिश्वरानंद, पौड़ी से राजकुमार, श्रीनगर से डॉ धन सिंह रावत, चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज, धाराचुला से धन सिंह रावत, डीडीहाट से बिशन सिंह चुफाल, पिथौरगढ़ से चन्द्रापंत, गंगोलीहाट से फकीर राम टम्टा, द्वाराहाट से अनिल शाही, साल्ट से महेश जीना, समोश्वर से रेखा आर्य, अल्मोड़ा से कैलाश शर्मा, लोहाघाट से पूरन सिंह फत्र्याल, चंपावत से कैलाश, भीमताल से रामसिंह कैड़ा, नैनीताल से सरीता आर्य, कालाढ़ुंगी से बंशीधर भगत, रामनगर से दीवान सिंह बिष्ट, जसपुर से डॉ शैलेंद्र मोहन, काशीपुर से त्रिलोक सिंह जीना, बाजपुर राजेश कुमार, गदरपुर से अरविन्द पांडे, किच्छा से राजेश शुक्ला, सितारगंज से सौरभ बहुगुणा, नानकमत्ता, प्रेमसिंह राणा शामिल हैं। बड़ी बात ये है रुद्रपुर सीट को अभी होल्ड किया है। इसके अलावा भाजपा जल्द ही शेष 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सामने करेगी। वहीं, कांग्रेस भी आज या कल में पहली लिस्ट बाहर कर सकती है। अनुमान है कि पहली लिस्ट में कांग्रेस करीब 35 से 40 सीटों पर नाम सार्वजनिक करेगी।