द्वाराहाट। क्या आपने अपने घर या प्रतिष्ठान में कोई किराएदार रखा है, अगर हां तो जल्दी से अपने किरायदारों का पुलिस सत्यापन करवा लें, क्योंकि अल्मोड़ा पुलिस ने इसके लिए अभियान छेड़ा हुआ है। अगर आपके घर, प्रतिष्ठान पर कोई किराएदार बिना सत्यापन का मिलता है तो आपको भारी हर्जाना भरना पड़ सकता है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जिले में सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश मातहतों को दिए गए हैं। जिसके चलते क्षेत्राधिकारी रानीखेत तपेश चंद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त द्वारा उपरोक्त अभियान में चौखुटिया बाजार, चांदीखेत, गनाई, भटकोट, बोरा गाँव, दुधलिया महर, दुधलिया बिष्ट, फुलई आदि स्थानों में बाहरी राज्यों से आये संदिग्ध व्यक्तियों तथा चौखुटिया क्षेत्र में किराये में निवास कर रहे लोगों के सत्यापन को अभियान चलाया। इस दौरान इलाके में 200 लोगों का सत्यापन किया गया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन ना कराने पर 13 मकान मालिकों के खिलाफ 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। जिसमें 3 मकान मालिक के कोर्ट चालान तीस हजार रुपये तथा 10 मकान मालिकों द्वारा मौके पर नकद संयोजन करने पर पचास हजार रुपये का जुर्माना भरा गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ मंहत, एसआई देवेन्द्र सिंह राणा, एसआई सौरभ भारती, एसआई मनमोहन, कां. वीरेन्द्र राय, दिनेश पाण्डे, रजनीश वर्मा, रीतू रानी, दीपक सक्टा, नवीन गिरी, लक्ष्मण कुमार, दीपक कुमार, नीरु लटवाल, टेनिस राणा, दीपक रौतेला, रोशन खेडा, रेखा गोस्वामी आदि मौजूद रहे।