द्वाराहाट। द्वाराहाट पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उधर इस उपलब्धि पर वरिष्ठ अधिकारियों ने द्वाराहाट पुलिस की पीठ थपथपाई है। जानकारी के अनुसार ग्राम असगोली निवासी गिरधर सिंह पुत्र हीरा सिंह ने पुलिस को बताया कि विगत 26-27 फरवरी की रात में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा रानीखेत रोड के पास विजय कांटे का ताला तोड़कर दुकान से 2000 रूपए के नोट, सिक्के एवं दो इलैक्ट्रानिक तराजू चोरी कर लिए हैं। तहरीर के आधार पर प्रभारी थानाध्यक्ष द्वाराहाट संतोष देवरानी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित करते हुए जांच शुरू कर दी। मामले में पूछताछ और सीसीटीव फुटेज के आधार पर विद्यापुर थाना द्वाराहाट क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया हुआ माल बरामद कर लिया। इस दौरान नेपाल निवासी विष्णु प्रसाद शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा और विराज शाही पुत्र गोपाल शाही को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष देवरानी, कांस्टेबल मौ. शाहिद, दिनेश कुमार, चरण सिंह और केशव दत्त काण्डपाल मौजूद रहे।