खबर खौफनाक दिल दहलाने वाली है, सोमवार रात को धटी खौफनाक घटना में एक मां और उसकी मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हमले में बचा मासूस बच्चा मां और बहन की लाश के पास बैठकर रातभर रोता रहा। सोमवार को नक्सलियों के हमले से झारखंड का गुमला जिला थर्रा उठा। जिले में नक्सलियों ने एक परिवार पर हमला बोल लिया। इस दौरान महिला और तीन साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। सुबह जिसने भी घटना के बारे में सुना हतप्रभ रह गया। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है और मासूम बच्चे को देखकर हर किसी की आंख नम हो गयी।
जानकारी के अनुसार झारखंड के गुमला जिले में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के हथियारबंद दस्ते ने देर रात चैनपुर थाना अंतर्गत जनावल गांव के समीप कंचन मोड़ के पास अपने पूर्व साथी अमरदीप लकड़ा और उसके परिवार पर हमला किया। उग्रवादियों द्वारा की गयी गोलीबारी में जेजेएमपी का पूर्व सदस्य अमरजीत की पत्नी और उसकी 3 साल की मासूम बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल अमरजीत वहां से भाग निकला। इस हमले में अमरदीप घायल हो गया जबकि उसकी पत्नी नीति कुजूर और 3 वर्षीय पुत्री अनन्या कुजुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसका पांच वर्षीय पुत्र अनुज कुजूर सुरक्षित बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है । अमरदीप को घायल अवस्था में उसके घर से ही बरामद करने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।