चंपावत। उत्तराखण्ड में आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में करीब 14 लोगों की मौत हो गयी। हादसा चंपावत के डांडा क्षेत्र में हुआ है, इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन बारात से लौट रहा था तभी टनकपुर-चंपावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड़ पर वाहन अनिंयत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। उधर सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और अबतक 13 शवों को बाहर निकाला चुका है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। इस हादसे में दो लोग घायल भी बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उधर इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताते हुए जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। दुर्घटना में घायल प्रत्येक व्यक्ति को भी 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के लगभग वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के बेटे मनोज सिंह की शादी में शामिल होने सभी गए थे। ज्यादातर मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी बताए जा रहे हैं। चालक की हालत ज्यादा गंभीर है। मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के हैं। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना की आशंका मानी जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।