द्वाराहाट। आज सुबह-सुबह बग्वालीपोखर चौकी क्षेत्र के छानागोलू में एक बड़ा हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जान-माल का खतरा नहीं हुआ। छानागोलू में आज सुबह रोडवेज बस और डंपर में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। हादसे में तीन लोग घायल हो गये, जिन्हें छानागोलू के ही एक निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं डंपर और रोडवेज बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिन्हें पुलिस द्वारा सड़क से हटाया गया। इस दौरान मौके पर जाम की स्थिति भी बन गयी थी।
जानकारी के अनुसार आज सुबह रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए 2966 मांसी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही थी कि तभी छानागोलू के पास मोड पर डंपर संख्या यूके 04 सीबी 8937 तेज रफ्तार में बस से टकरा गया। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त गए। भिड़ंत के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। उधर हादसे की सूचना किसी ने डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही बग्वालीपोखर चौकी से कांस्टेबल कुंदन गिरी और कां. संजय कुमार मौके पर पहुंच गए। इस बीच द्वाराहाट थाने से भी उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए वहीं पास में स्थित एक चिकित्सालय में भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो भिड़ंत बहुत जबरदस्त थी, हांलाकि गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि डंपर चालक तेज गति से आ रहा था और बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में रमेश चन्द्र फुलारा पुत्र भोला दत्त फुलारा निवासी चौखुटिया, 4 वर्षीय आशीष पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी मनेला थाना द्वाराहाट, लीलाधर मठपाल पुत्र स्व. गंगा दत्त मठपाल निवासी चौखुटिया को मामूली चोट आई है। इस के दौरान डंपर चालक बालम सिंह निवासी ग्राम झिरोली, सोमेश्वर को पेट मे दर्द होने पर उपचार हेतु रानीखेत अस्पताल भेजा गया। इधर हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम की स्थिति पैदा हो गयी। बाद में पुलिस कर्मियों द्वारा डंपर और बस को हटाकर अलग किया गया और यातायात सुचारू किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोहन सिंह सौन, कां. कुंदन गिरी, संजय कुमार, नारायण सिंह, सूरज धामी, चालक मो. शाहिद मौजूद थे।