अल्मोड़ा। शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर उत्तराखंड छात्र संगठन द्वारा 23 मार्च को दोपहर 1 बजे से राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में आयोजित संगोष्ठी में जनकवि बल्ली सिंह चीमा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उत्तराखंड छात्र संगठन की दीक्षा सुयाल, भारती पांडे ने आज हुई बैठक के बाद कहा कि भारत की आजादी के बलिदानियों में शहीद आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के बलिदानों ने देश के युवाओं को सर्वाधिक प्रभावित किया है। उत्तराखंड छात्र संगठन ने छात्रों, युवाओं, पत्रकारों, प्रबुद्धजनों शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम और काव्य गोष्ठी में भाग लेने की अपील की। आज हुई तैयारी में उत्तराखंड छात्र संगठन के बलवंत नगरकोटी, दीपांशु पांडे, कृष्णा आर्या आदि शामिल थे।