अल्मोड़ा। जिले के नए पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार राय ने आज पुलिस कार्यालय में गार्द सलामी लेने के बाद कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों, शाखा प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने नशा और अपराध मुक्त अल्मोड़ा बनाना अपनी पहली प्राथमिकता बताई। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखें। कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में जा रही है युवाओं को नशे से कैसे दूर किया जाए इसके लिए हमें विशेष योजना बनानी होगी। कहा कि जो लोग नशे का अवैध कारोबार करते हैं उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने पुलिस के यहां आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने के निर्देश भी अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। कहा कि फरियादियों के साथ मित्रता के साथ पेश आएं और हर समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसके समाधान के प्रयास किए जाएं। बता दें कि एलएलबी और एलएलएम में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से मेडलिस्ट एसएसपी राय लॉ ऑफिसर भी रह चुके हैं। वर्ष 2006 में उधमसिंह नगर में सीओ सिटी पद पर रहे। इसके बाद 2007 में वह उत्तरकाशी और 2008 में हरिद्वार के मंगलौर में सीओ पद पर रहे। देहरादून में एसपी यातायात व एसपी सिटी रहे। वर्तमान में वह उत्तरकाशी एसपी पद से एसएसपी अल्मोड़ा के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया।