द्वाराहाट। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए बग्वालीपोखर चौकी इंचार्ज एसआई निखिलेश सिंह बिष्ट आज बाजार में उतरे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा। एसआई बिष्ट इसके बाद बग्वालीपोखर चपड़ास्थान स्थित एसबीआई बैंक पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने को कहा। इस दौरान उन्होंने बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों का मास्क भी वितरित किए। उन्होंने लोगों ने रात के समय बेवजह घरों से न निकलने की अपील की। कहा कि कोरोना लगातार फैल रहा है और जागरूकता-बचाव ही इसका उपाय है। अगर हम जागरूक रहेंगे और कोविड गाइडलाइन का पालन करेंगे तो ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। इस दौरान एसआई बिष्ट ने वतर्मान में बढ रहे साईबर क्राईम आनलाईन धोखाधड़ी, यातायात नियमों, महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानून व नशे से होने वाले दुष्परिणामों आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। वहीं एटीएम के बाहर खड़े लोगों से कहा कि एक बार में एक ही व्यक्ति एटीएम कक्ष के अंदर प्रवेश करे। उन्होंने बुजुर्ग लोगों से किसी अंजान व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड न दें और ना ही किसी को एटीएम का गुप्त पिन बताएं। इस दौरान एटीएम के बाहर खड़े एक बुजुर्ग ने एसआई बिष्ट से कहा कि उसे एटीएम चलाना नहीं आता तो उन्होंने बुजुर्ग को एटीएम का इस्तेमाल कैसे करना है इसकी जानकारी भी दी।