सुनसान सड़क और रात के 12 बजे! एक युवक कंधे पर बैग लटकाकर तेजी से दौड़ रहा होता है, तभी एक फिल्म निर्माता की नजर युवक पर पड़ती है और युवक रातों-रात हीरो बन जाता है। जी हां यह कोई फिल्मी स्टोरी नहीं बल्कि एक सच्ची कहानी है जो नोएडा की सड़कों पर देखने को मिली।
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे हर कोई पसंद कर रहा है। वायरल वीडियो में जो लड़का दौड़ता नजर आ रहा है वह उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा का रहने वाला है। अल्मोड़ा निवासी 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा नोएडा के सेक्टर 16 में एक फास्टफूड रेस्टोरेंट में काम करता है। उसकी शिफ्ट रात 11 बजे खत्म होती है और शिफ्ट खत्म होने के बाद वह रोज नोएडा सेक्टर 16 से बरोला अपने कमरे तक दौड़ते हुए जाता है। नोएडा सेक्टर 16 से बरोला की दूरी 10 किलोमीटर बताई जा रही है। युवक का ऐम आर्मी में भर्ती होना है और इसके लिए वह जीतोड़ मेहनत करता है।
विगत 19 मार्च की रात 12 बजे प्रदीप पर पूर्व पत्रकार व फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी की नजर पड़ती है। विनोद कापड़ी जो कि कहीं से अपने घर की तरफ लौट रहे होते हैं और लड़के को दौड़ता देख अपनी गाड़ी की स्पीड़ कम करते हुए प्रदीप से दौड़ने का कारण पूछते हैं। तब प्रदीप उन्हें सारी बात बताता है, इस दौरान फिल्म निर्माता कापड़ी लड़के का दौड़ता हुआ वीडियो और उसकी साथ हुई बातचीत को अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं। प्रदीप घर पहुंचता है और रोज के काम निपटाकर सो जाता है उसे इस बात की भनक भी नहीं होती कि आज की रात वह फेमस होने वाला है। दरअसल फिल्म निर्माता कापड़ी ने जैसे ही प्रदीप की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की तो देखते ही देखते वीडियो छा गयी और प्रदीप मेहरा रातों-रात फेमस हो गया।
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत, लगे रहो मुन्नाभाई व थ्री इडियट्स के लिए नेशनल अवार्ड विजेता सिंगर-राइटर स्वानंद किरकिरे, कृष्ण की भूमिका निभा चुके अभिनेता स्वपनिल जोशी, इंडयिन यूथ कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट श्रीनिवास, प्रसिद्ध आरजे, आइएएस, देश के वरिष्ठ पत्रकार और न जाने कितनी हस्तियों ने प्रदीप को शुभकामनाएं दी हैं।