पिथौरागढ़। क्रिकेट में सट्टा लगाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। इसी क्रम में विगत दिवस 26 मई को कानालीछीना थानाध्यक्ष जावेद हसन ने मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ कनालीछीना बाजार क्षेत्रांतर्गत स्थित भण्डारी फल-सब्जी विक्रेता की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान दुकान संचालक भूपेश सिंह भण्डारी पुत्र मोहन सिंह भण्डारी को क्रिकेट में हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। भूपेश के पास से 17,600 रूपये नगद तथा सट्टा पर्ची आदि सामग्री बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कनालीछीना में धारा-13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्त से पूछताछ कर अन्य सटोरियों के बारे में जानकारी ली जा रही है। जनपद पुलिस द्वारा क्रिकेट में सट्टा लगाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जावेद हसन, कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह, हेमराज सिंह मौजूद रहे।