अल्मोड़ा। आज अल्मोड़ा के पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी व सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी पंकज भट्ट अपराधों की समीक्षा करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी भट्ट ने कहा कि जिले में अपराधिक किस्म के लोगों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने अधीनस्थों से साफ कहा कि आपराधिक घटनाओं में लिप्त होने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से आमजन के साथ विनम्रता से पेश आने की बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। इससे पूर्व पिछले दिनों जिले के दो आरक्षियों के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान सभी थाना एवं शाखा प्रभारियों को समस्त कर्मचारियों के फिटनेस, मेडिकल चैकअप हेतु इसी सप्ताह लिस्ट तैयार कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान एसएसपी भट्ट ने कहा कि विधानसभा चुनावों को अब बहुत कम समय रह गया है चुनाव के दृष्टिगत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाए। वहीं बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु ‘गौरा शक्ति ऐप’ का प्रचार-प्रसार किये जाने की बात भी कही गयी। वहीं यूपीडब्ल्यूडब्ल्यूए के तहत आयोजित विभिन्न क्रियाकलापों में राज्य स्तर पर जनपद अल्मोड़ा द्वारा प्रथम, लोकल फ़ॉर वोकल स्टाल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पीआरओ हेमा ऐठानी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर टीम लीडर आऱक्षी रविन्द्र बचकोटी व ईमानदारी की मिशाल पेश करने वाले पर्यावरण राजकुमार को एसएसपी भट्ट द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं हाल ही में जनपद उधमसिंहनगर में सम्पन्न प्रतियोगिताओं में विभिन्न पदक जीतने वाले अल्मोड़ा पुलिस टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जितेंद्र पाठक सहित सभी थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।