नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा के बालासोर पहुंचे हैं। उन्होंने यहां रेल घटनास्थल का जायजा लिया और राहत-बचाव कार्यों में जुटे लोगों से बातचीत की। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल जाना। बता दें कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम एक भीषण रेल हादसे में 261 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 900 यात्री घायल हैं। कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से यह हादसा हुआ। अस्पताल में घायलों से मुलाकात करने के बाद पीएम ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हर हादसे से सीखने की जरूरत है। व्यवस्थाओं को और ज्यादा दुरुस्त किया जाएगा। पीएम ने कहा कि ये परेशान करने वाली घटना है। जिन लोगों ने अपना जीवन खो दिया, जो चोटिल हुए हैं, सरकार उन्हें हर संभव मदद देगी। हर स्तर पर जांच के निर्देश दे दिए गए हैं, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।