अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की रिया टम्टा टीवी के कलर्स चैनल में आने वाले शो ‘सिर्फ तुम’ सीरियल में नजर आएंगी। बता दें कि इस सीरियल की शूटिंग उत्तराखंड में ही हुई है। इस सीरियल में रिया टम्टा लीड रोल निभा रही हैं जबकि ईशा सिंह सुहानी की दोस्त के किरदार में नजर आएंगी। रिया टम्टा अल्मोड़ा की टम्टा मोहल्ला निवासी हैं रिया ने अपनी पढ़ाई राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से की है। इस सीरियल में लीड रोल में ईशा सिंह सुहानी और विवेक डिसेना हैं। रिया टम्टा ईशा सिंह सुहानी कि दोस्त का किरदार निभा रही है। सीरियल में आप मसूरी, देहरादून के दृश्य देखेंगे। और नैनीताल पिथौरागढ़ में भी टीम लोकेशन लिए जा रही है। उधर रिया की इस उपलब्धि पर जिलेभर में खुशी की लहर है। रिया के समर्थकों व प्रशंसकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।