पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री चुने गए हैं। अभी-अभी हुई विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई और केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनके नाम का ऐलान किया। धामी समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इसी के साथ 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी बहुत जल्द शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गजों के पहुंचने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पिछले 10 दिनों से संशय बना हुआ था। लगातार अलग-अलग नामों को लेकर चर्चा चल रही थी, आज तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए भाजपा हाईकमान ने इसका फैसला कर लिया और धामी को सीएम कुर्सी पर बैठा दिया। बता दें कि उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनावों के परिणाम विगत 10 मार्च को आ गये थे, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हारने के बाद से ही सीएम चेहरे को लेकर संस्पेंस चल रहा था। सीएम पद को लेकर राजधानी दून से दिल्ली तक लगातार हलचल चलती रही और एक के बाद एक नए नाम सामने आते गए। इसको लेकर विगत दिवस दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक हुई, जिसमें कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित तमाम दिग्गजों ने शिरकत की। इस बैठक में अहम फैसला लिया गया और आज सुबह नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराई गयी।