अल्मोड़ा। भलें ही प्रदेश की सरकारें बेहतर शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हों, लेकिन धरातल पर ये दावे हवा-हवाई साबित होते हैं। अल्मोड़ा जिले की बात करें तो यहां भी शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल है। कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते बच्चे पढ़ नहीं पाते तो कहीं पर शिक्षक तो होते हैं, लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते यहां बच्चे नहीं आते हैं। हालात यह हैं कि कुछ स्कूलों में शिक्षक न होने के चलते ताले लटके पड़े हैं। ऐसे में सरकारों के शिक्षा को लेकर किए जाने वाले दावों की पोल खुलती रहती है। ताजा मामला धौलादेवी ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल चामी का है। यहां आज स्कूल बंद था, कारण स्कूल में शिक्षक के न आना बताया जा रहा है। आज सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो स्कूल में ताला लटका हुआ था, स्कूल में ताला देख बच्चे घरों को लौट आए। मामला मीडिया तक पहुंचा तो अफसरों हरकत में आए और आनन-फानन में स्कूल में दूसरा शिक्षक भेजा गया और बच्चों को पढ़ाई शुरू हुई। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बीते सप्ताह भी कार्य दिवस में स्कूल दो दिन बंद था। ग्रामीणों में स्कूल प्रबंधन को लेकर रोष व्याप्त है उन्होंने रोज स्कूल खुलने की मांग की है।