द्वाराहाट। शराब पीकर गांव और घर मंे हुडदंग मचाने वाले आरोपी को बग्वालीपोखर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जानकारी के अनुसार देर रात बग्वालीपोखर चौकी क्षेत्र के ग्राम डोटलगांव से सरस्वती देवी नामक महिला ने डायल 112 में फोन करके सूचना दी कि उसका जेठ प्रकाश चंद्र नशे के हालत में घर में उत्पात मचाते हुए परिजनों को परेशान कर रहा है। सूचना पर बग्वालीपोखर चौकी प्रभारी निखिलेश सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ रात में ही उसके घर पहुंचे और प्रकाश चंद्र को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अत्यधिक नशे में होने के चलते वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। काफी समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो चौकी प्रभारी बिष्ट ने टीम को उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। आज आरोपी को उपजिला मजिस्ट्रेट द्वाराहाट के समक्ष पेश किया गया।
उधर चौकी इंचार्ज बिष्ट ने साफ किया कि क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने युवाओं से भी नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा और अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जायेगा।