द्वाराहाट। अल्मोड़ा से घूमने आए चार युवक विगत दिवस मंगलवार को बग्वालीपोखर के जंगलों में भटक गए। शाम होने के बाद जब रास्ता नहीं मिला तो युवकों ने 112 पर सूचना दी और मदद की गुहार लगाई। कंट्रोल रूम अल्मोड़ा से सूचना मिलने के बाद बग्वालीपोखर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी और रात को ही सर्च अभियान चलाकर चारों युवकों को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस दौरान बग्वालीपोखर चौकी इंचार्ज निखिलेश सिंह बिष्ट ने एसडीआरएफ और टीम के साथ सर्च अभियान चलाते हुए देर शाम को हल्द्वानी निवासी कमल कन्याल पुत्र एस कन्याल, अभय परिवार पुत्र नंद किशोर, अल्मोड़ा निवासी राहुल पाण्डे पुत्र अनिल पाण्डे, सोमेश्वर निवासी राजेश राणा पुत्र पुष्कर सिह राणा उदयपुर गोलू मंदिर के जंगलो से सकुशल बरामद किया गया। चौकी इंचार्ज बिष्ट के अनुसार उक्त लोग अल्मोड़ा स्थित कॉलेज में पढ़ाई करते हैं और मंगलवार को घूमने के लिए यहां आए थे और बाद उक्त चारों युवक जंगलों में लगी आग को बुझाने में जुट गये और देखते ही देखते वह काफी दूर पहुंच गये। जब युवकों को रास्ता नहीं मिला तो पुलिस से गुहार लगाई।