अल्मोड़ा। यहां विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में विद्या भारती के तत्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनएस भंडारी व प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल, संभाग निरीक्षक सुरेशानंद जोशी व आलम सिंह उनियाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में अल्मोड़ा जनपद के समस्त विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के आचार्य प्रधानाचार्य व आचार्या उपस्थित रहीं। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर भंडारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तार पूर्वक अपना व्याख्यान दिया। सत्र में उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रसिद्ध पुस्तक विजन 2020 का जिक्र करते हुए नई शिक्षा नीति 2020 समावेशी शिक्षा के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु प्रयास करने पर बल दिया। मंच का संचालन गिरिजाशंकर जोशी ने किया। बता दें कि यह कार्यशाला पांच मार्च से आज 7 मार्च तक चली।