द्वाराहाट। कल बग्वालीपोखर के रामलीला मैदान में आंखों के इलाज के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन किया जायेगा। वरिष्ठ समाजसेवी व विधायक प्रत्याशी भूपाल सिंह ‘पप्पू भंडारी’ ने अधिक से अधिक लोगों से इस कैंप में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है। इसको लेकर वह क्षेत्र में लगातार प्रचार भी कर रहे हैं। मीडिया को जारी एक प्रेस नोट में श्री भण्डारी ने बताया कि वह हर साल इस कैंप का आयोजन करते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से कैंप का आयोजन नहीं किया जा सका। कहा कि यह कैंप हैड़ाखान ट्रस्ट द्वारा लगाया जायेगा, इसके लिए उन्होंने ट्रस्ट से बात की थी, अब ट्रस्ट ने हामी भरते हुए कल कैंप के आयोजन की अनुमति दी है। उन्होंने ट्रस्ट का आभार जताया और लोगों से इस कैंप का लाभ उठाने की अपील की। गौरतलब है कि वरिष्ठ समाजसेवी भूपाल सिंह ‘पप्पू भंडारी’ समाजसेवा के कामांे में हमेशा बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। लोगों के सरकारी काम हों या फिर जरूरतमंदों की मदद श्री भण्डारी इसके लिए खासे जाने जाते हैं। बता दें कि पप्पू भण्डारी राजनीति में भी सक्रिय हैं और विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। इसबार वह भी वह विधानसभा चुनावों में किस्मत आजमा सकते हैं।