देहरादून। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सुर्खियों में हैं, दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग बीच सड़क पर एक युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं। खबरों की मानें तो कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का आज मंगलवार की दोपहर को हरिद्वार रोड पर शिवाजीनगर ऋषिकेश निवासी सुरेन्द्र सिंह नेगी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर हाथापाई शुरू हो गई।
इस मामले में मंत्री अग्रवाल के पीए कौशल बिल्जवाण ने बताया कि युवक ने मंत्री का कॉलर पकड़ा और पीछे धकेलने लगा। तभी गनर ने उसे वहां से हटाया तो उसने गनर की पिस्टल छीनने और वर्दी फाड़ने का भी प्रयास किया। इस बीच गनर ने किसी तरह युवकों को वहां से हटाया तो वे भाग निकले। उन्होंने कहा कि गनर की ओर से युवकों के खिलाफ मामले में तहरीर दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को करीब दो बजे श्री भरत मंदिर में आयोजित कार्यक्रम से लौटते समय कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का हरिद्वार रोड कोयल ग्रांट के समीप एक युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने युवक के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान वहां मौजूद कुछ अन्य लोग भी युवक पर टूट पड़े। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।