अल्मोड़। जनपद में पुलिस का ऑपरेशन मुक्ति ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ अभियान लगातार जारी है। एसएसपी रचिता जुयाल के निर्देशन पर जिलेभर में पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा अभियान के तहत अबतक शिक्षा ग्रहण नही कर रहे 84 बच्चों का विभिन्न स्कूलों में दाखिला कराया है। इसी क्रम में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा नगर के आईटीआई कॉलेज, बल्डोटी, फलसीमा, एनटीडी बाजार व पातालदेवी आदि स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम के तहत छात्रों व लोगों को आँपरेशन मुक्ति अभियान की जानकारी/उदेश्य बताकर पोस्टर/पम्पलेट वितरित किये गए और अपील की गई कि भिक्षावृत्ति में लिप्त, शिक्षा ग्रहण नही कर रहे बच्चों के परिजनों को जागरूक कर बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिए प्रेरित करें। टीम में बालम सिंह, सुरेश गिरी, भूपाल सिंह, मोनिका जोशी रहे।