अल्मोड़ा। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत एसओजी, एएनटीएफ और अल्मोड़ा पुलिस ने 6.20 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार विगत दिवस सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ आॅपरेशन ओशीन जोशी के नेतृत्व में एसओजी, एएनटीएफ की सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी, एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा पाण्डेखोला बैण्ड के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान राजेन्द्र सिंह बोरा के कब्जे से 6.20 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया गया। स्मैक की रकम बासठ हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उ.नि. दीपक सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल मोहन चन्द्र, कांस्टेबल खुशाल राम, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मौ. यामीन मौजूद रहे।