अल्मोड़ा। एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत अल्मोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक वाहन में से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। इस दौरान पुलिस, एसओजी और एएनटीएफ टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार को रानीखेत सीओ तिलक राम वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक ओशीन जोशी के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद की टीम, एसओजी, एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने चितौड़खाल रोड पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- यूके 11-5934 आल्टो कार को रोककर चैक किया तो कार में रखे गए तीन कट्टों में से 4,59,750 रुपए कीमत की कुल 30.650 किग्रा गांजा बरामद किया गया। इस दौरान टीम ने वाहन को सीज कर कार सवार तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया। मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि तीनों व्यक्ति गांजे को सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से इकट्ठा कर तराई की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, का. मनोज रावत, का. भूपेंद्र पाल, का. मनमोहन सिंह, का. मदन बोरा शामिल रहे।