द्वाराहाट। एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर पुलिस द्वारा जिलेभर में स्कूल-काॅलेजों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चौखुटिया पुलिस ने राजकीय इंटर काॅलेज योगसैंड रामपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को यातायात नियमों, कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति पुलिस की मुहिम सड़क सुरक्षा सत्याग्रह के बारे में जानकारी दी। थानाध्यक्ष चौखुटिया द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जागरुक करते हुए नशे से दूर रहने व गांव या आसपास के क्षेत्र में नशे से सम्बन्धित सामान बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आज साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में हम सभी का जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने बढ़ती नशे की प्रवृति पर चिंता जताते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी।