टिहरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज जनपद क्षेत्रान्तर्गत परोगी (अगलाड़) थत्यूड़ पहुंचकर विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम धामी ने अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि एनएच 507 लगवाड़ा बांध प्रभावित क्षेत्र के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग को परोगी से लिंक करते हुए खरसोन क्यारी तक जोड़ने हेतु समाधान के प्रयास किये जायेंगे। कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम, मेले एवं महोत्सव गांवों को जोड़ने का कार्य करने के साथ ही लोक संस्कृति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस तरह के आयोजनों से पूर्वजों द्वारा दिये गये संस्कारों को भावी पीड़ियों को संस्कार विरासत में मिलते हैं। कहा कि इस बार इगास के दिन अवकाश घोषित करने का उद्देश्य यही था कि प्रवासी भाई-बन्धु भी अपने घर आकर धूमधाम से इगास पर्व को मना सके तथा अपनी लोक संस्कृति से जुड़े रहें। कहा कि आज लगभग 125 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया, जिसमें लम्बे समय से मांग की जा रही काण्डी पम्पिंग पेयजल योजना भी शामिल है। सभी योजनाएं जिनका शिलान्यास किया जा रहा है उनको कार्यव्यवहार में लाकर पूर्ण किया जायेगा। कहा कि राज्य सरकार सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक लोगों की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के तहत कार्य किये जायेंए कोई प्रकरण लम्बित न रहे।