हरिद्वार। प्रदेश में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं पुलिस द्वारा जागरूक किए जाने के बावजूद लोग साइबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार जिले का है, यहां एक फिजियोथेरेपिस्ट को दक्षिण भारत के मशहूर सागर रत्ना रेस्टोरेंट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर साइबर ठगो ने पौने तीन लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है। जानकारी के अनुसार आर्यनगर में पीर वाली गली निवासी डा. राजीव चतुर्वेदी पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं। डा. राजीव चतुर्वेदी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया। मैसेज में सागर रत्ना रेस्टोरेंट से जुड़ने की बात कही गई, जिस पर विश्वास करते हुए उन्होंने भेजे गए एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिया। बताया कि एप डाउनलोड करने के दौरान ही उनका फोन व क्रेडिट कार्ड डिटेल हैक हो गया और कई मैसेज मोबाइल फोन पर आने लग गए। साइबर ठगी का संदेह होने पर उन्होंने फौरन अपना क्रेडिट कार्ड ब्लाक कराते हुए शिकायत दर्ज कराई। लेकिन, तब तक उनके क्रेडिट कार्ड से करीब पौने तीन लाख की रकम ट्रांसफर कर ली। ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्जकर मामले को जांच के लिए साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है।