देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, जिसके चलते चारधाम यात्रा प्रभावित होती दिख रही है। खबरों की मानें तो बद्रीनाथ हाईवे पर पहाड़ से मलबा गिरने की वजह से दोनों तरफ से रास्ता बंद हो चुका है। फिलहाल मलबा हटाने का काम किया जा रहा है, सड़क पर लंबा जाम लग चुका है। बताया जा रहा है कि चमोली क्षेत्र के बाजपुर में पहाड़ से मलबा गिरा है जिस वजह से हाईवे को बंद करना पड़ गया। अभी भी रास्ता बाधित चल रहा है, कई श्रद्धालुओं को तो श्रीनगर ही रोक दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि केदारनाथ और बद्रीनाथ में इस समय खराब मौसम देखने को मिल रहा है। इसी वजह से कुछ समय के लिए चार धाम यात्रा भी रोक दी गई है। जोर देकर कहा जा रहा है कि जब तक हाईवे से मलबे को ना हटा दिया जाए, यात्रियों को आगे जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। चिंता की बात ये है कि इस खराब मौसम से अभी भी राहत नहीं मिलने वाली है, आज और कल भी मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। अगर ऐसा ही मौसम आगे भी जारी रहा, उस स्थिति में चार धाम यात्रा का संचालित होना और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।