अल्मोड़ा। डॉ. अलकनंदा अशोक उत्तराखण्ड वाईव्स वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में पुलिस लाईन देहरादून में आयोजित तीन दिवसीय दीपावली मेले का भव्य आगाज हुआ। इस दौरान एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय के मार्गदर्शन में उपवा जिलाध्यक्षा रितु राय धर्मपत्नी एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन टीम मैनेजर उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी व सहायक नोडल अधिकारी, पीआरओ एसएसपी अल्मोड़ा हेमा ऐठानी के नेतृत्व में पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित दीपावली मेले में अल्मोड़ा के पुलिस परिवार की महिलाओं, बालिकाओं व कार्मिकों द्वारा वेस्ट मैटरियल से हस्त क्राफ्ट, ऐपण की साड़ी, कुमाऊनी नथ, पिछवाड़ा, गलोबंद, लक्ष्मी चौकी, गणेश चौकी, ऐपण से साड़ियां, शॉल, कुर्ते, परदे, स्टॉल व चौकियों में आकर्षक डिजाईन किये गये हस्त निर्मित उत्पादों की व अल्मोड़ा के स्थानीय प्रसिद्ध उत्पाद (खाद्य सामग्री) व जनपद में संचालित लघु उद्योगों में कार्यरत कर्मियों द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद/क्राफ्ट को भी प्रदर्शनी शामिल किया गया, जिससे लोगों को स्वरोजगार कर आत्मनिर्भरता का सन्देश दिया जा रहा है।
इस दौरान मेले में आये लोगों ने अल्मोड़ा उपवा टीम द्वारा लगाये गये स्टॉल व हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी से दिये जा रहे संदेश की प्रशंसा करते हुए उत्पादों को काफी लुभावना बताया व बढ़-चढकर खरीददारी करने में रुचि दिखाई जा रही है। उपवा अल्मोड़ा टीम द्वारा प्रदर्शनी में अल्मोड़ा पुलिस के कार्मिक व पुलिस परिवार की बालिका द्वारा तैयार किये गये, विलुप्त हो रही बाखली व नौला को प्रदर्शित किया गया है, जो दीपावली उपवा मेलें में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। साथ ही हमारी पहाड़ी धरोहर बाखली व नौला को संरक्षित करने का सन्देश भी दे रहा है। दीपावली उपवा मेले की सांस्कृतिक संध्या में उपवा अल्मोड़ा टीम द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा। सांस्कृतिक कार्यक्रम टीम में आरक्षी रविन्द्र बचकोटी, आरक्षी राजेश आर्या, महिला आरक्षी रेनू, महिला आरक्षी राजेश्वरी, महिला आरक्षी कविता, महिला आरक्षी मीनाक्षी, महिला आरक्षी जमुना, महिला आरक्षी प्रेमा, महिला आरक्षी गोस्वामी, पुलिस परिवार के अजय प्रकाश, हर्षित बचकोटी, विजय प्रकाश, विनय बिष्ट, दीक्षा, अनिस्का, मीनाक्षी आगरी आदि रहे।