अल्मोड़ा। डायट अल्मोड़ा में आयोजित बालिका पंचायत कार्यक्रम के दूसरे दिन बालिकाओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इस दौरान मांगल गीत गायन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि लोक नृत्य में राजकीय इंटर कॉलेज उत्तमसाणी तथा राजकीय इंटर कॉलेज छीपा की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कविता वाचन में राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका मन मोह लिया। ऐपण प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज बिनोली स्टेट की छात्रा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। लोक याद लोक वाद्य यंत्र में जीजीआईसी बाड़ेछीना की छात्रा ने पारंपरिक वाद्य यंत्र हुड़का बजाकर पहला स्थान पाया। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी की बालिकाओं को अपनी रीति-रिवाजों और परंपराओं से स्नेह करना तथा उन्हें सीख कर आने वाली पीढ़ियों के लिए संवर्धित करना है। समापन अवसर पर अध्यक्षता कर रही सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या नीलम नेगी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम को भविष्य में भी कराने की बात कही गई, ताकि आने वाली पीढ़ियों तक यह हस्तांतरित होता रहे। प्राचार्य जीजी गोस्वामी द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए टीम को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. दीपा जलाल द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करवाएं। कार्यक्रम का संचालन विद्या कनार्टक व डा. सरिता पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निर्णायक के रूप में मीनाक्षी उपरेती, मनीषा भट्ट, मोनिका बिष्ट, ललित प्रकाश, शिवानी, भूमिका पंत, विद्या कनार्टक, शशि जोशी ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर डाइट की फैकल्टी अशोक बनकोटी प्रकाश पंत भी उपस्थित रहे।