अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड में मौसम ने बार फिर करवट बदली है। देर रात से अधिकांश जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के चलते जहां तापमान में खासी गिरावट आई है वहीं फसलों को भी खासा नुकसान पहुंच रहा है। बारिश के चलते किसानों की नींद उड़ी हुई है और कई जगहों पर किसानों को भारी नुकसान हुआ है। अल्मोड़ा की बात करें तो यहां भी बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते फिर से ठण्ड का एहसास हो रहा है और लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अल्मोड़ा में छह मिमी और रानीखेत में आधा मिमी बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा।