रानीखेत। अल्मोड़ा-रानीखेत हाईवे पर देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मजखाली के पास क्वैराली क्षेत्र में कार व बाइक की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटें आयी। हादसे की सूचना मिलने के बाद सोमेश्वर कोतवाली व राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद बाइक सवार ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर निवासी 23 वर्षीय गुरुचरण गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे उपचार के लिए अल्मोड़ा के बेस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कटारमल के राजस्व निरीक्षक पंकज शर्मा ने कहा फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद कार चालक को हिरासत में लिया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। वहीं हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गयी, जिसके चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू कराया।