अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में मंगलवार को उस समय जोरदार हंगामा हो गया जब अंडरग्राउंड डस्टबिन से कूड़ा उठाया जा रहा था। खबरों की मानें तो कूड़ा उठाते समय निजी वाहन हटवाने को लेकर पर्यावरण मित्र से युवकों का विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया। इस दौरान एक पक्ष की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
मुख्यालय के अंडरग्राउंड डस्टबिन से कूड़ा वाहन के माध्यम से कूड़ा उठाया जाता है। सोमवार की देर शाम धारानौला क्षेत्र में ट्रक संख्या यूके 01 सीए 1482 कूड़ा उठाने गया था। अंडरग्राउंड डस्विन के पास एक निजी वाहन खड़ा था। आरोप है कि निजी वाहन चालक से डस्टबिन के पास से कूड़ा उठाने के लिए पर्यावरण मित्र ने वाहन हटवाने को कहा। इस बात को लेकर पर्यावरण मित्र और निजी वाहन सवार युवक के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस के बीच झगड़ा बढ़ने लगा।
दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। देर रात तक जमकर लात-घूसे चले। रात में धारानौला चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों के युवा आपस में भिड़ गए। देर रात कूड़ा वाहन में तैनात कार्मिक के पक्ष से युवा कोतवाली पहुंचे। पर्यावरण मित्र पातालदेवी निवासी गौरव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी।