नैनीताल। राजकीय शिक्षक संघ, कुमाऊं मण्डल की कार्यकारिणी ने विगत दिवस 28 अगस्त को अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) कुमाऊं मण्डल नैनीताल से भेंट कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान एक ज्ञापन भी सौंपा गया। भेंटवार्ता के दौरान सर्वप्रथम कार्यकारिणी ने अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) का स्वागत किया।
संगठन के अध्यक्ष एवं मंत्री ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। कहा गया कि कुमाऊं मण्डल स्तर पर एलटी स्नातक वेतनक्रम में हुए स्थानान्तरणों की परीक्षण करते हुए सभी स्तर पर हुए स्थानान्तरणों की विसंगतियों का निराकरण किया जाए। वहीं कहा गया कि कुमाऊं मण्डल स्तर पर 327 शिक्षकों के स्थानान्तरण पोषणीय नहीं है। कहा गया कि जिन शिक्षकों के स्थानान्तरण पोषणीय नहीं है उनके कारणों को स्पष्ट करते हुए शिक्षकों को अवगत कराया जाये। कहा गया कि इसके सम्बंध में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं के पत्र दिनांक 26 अगस्त 2023 के द्वारा अग्रिम आदेशों तक उक्त आदेश को स्थगित किया गया है। उक्त संबंध में उच्चाधिकारियों के आदेशों के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हो।
इसी के साथ कुमाऊं मण्डल स्तर पर जिन शिक्षकों के स्थानान्तरण विकल्प के अनुसार नहीं हुए है उनके स्थानान्तरण निरस्त करने, स्थानान्तरणों की समीक्षा के उपरान्त ऐसे प्रकरणों का संज्ञान लेने के उपरांत अग्रेत्तर कार्यवाही किए जाने पर चर्चा की गयी। वार्षिक स्थानान्तरण के अंतर्ग सुगम क्षेत्र से दुर्गम क्षेत्र में कार्यभार ग्रहण कर चुके शिक्षकों को अब दुर्गम क्षेत्र में ही बने रहने और शिक्षकों द्वारा दुर्गम क्षेत्र में कार्यभार ग्रहण करने वालों को यथास्थान पर बने रहने देने पर भी चर्चा की गयी।
इस दौरान वार्षिक स्थानान्तरण के अंतर्गत गढवाल मण्डल की भांति कुमाऊं मण्डल में भी फलित रिक्ति के अनुसार स्थानान्तरण करने, पारस्परिक स्थानान्तरण पर कार्यवाही सुनिश्चित करने, शिक्षकों के प्रतिकूल प्रविष्टि के विलोपन को सरलीकृत करते हुए दो वर्ष के परीक्षाफल की बाध्यता रखने, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा 10 दिन किए गए शिक्षण कार्य के बदले प्रतिकर अवकाश दिए जाने, मण्डल स्तर पर स्थायीकरण/शैक्षिक अभिवृद्धि के आवेदन पत्रों पर अविलम्ब कार्यवाही करने, शिक्षकों के चयन/प्रोन्नत वेतनमान हेतु वर्ष में 02 बार समिति का गठन करने, विद्यालयों में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान गलत समाचारों को प्रचारित न करने पर भी मंथन हुआ। वहीं कहा गया कि मण्डल से निस्तारित होने वाले शिक्षकों के विभिन्न प्रकरण मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर संबंधित विद्यालय तक नहीं पहुंचते हैं जिस कारण शिक्षकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दौरान अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) लीलाधर व्यास, संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार चैधरी, संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, मण्डलीय अध्यक्ष डाॅ. गोकुल सिंह मर्तोलिया, मण्डलीय मंत्री रविशंकर गुसाई, मण्डलीय उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह पटवाल, कृष्णा बिष्ट, संयुक्त मंत्री शिवराज सिंह बनकोटी, डाॅ. ममता जोशी पाठक, संगठन मंत्री प्रमोद सिंह मेहरा, कमला गुरूरानी, आय व्यय निरीक्षक हेमा पंत, संरक्षक विजय गोस्वामी, संरक्षक डाॅ. हेम चंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष नीरज सचान, ब्लाक अध्यक्ष बलदेव तिरूवा, मनीष त्रिपाठी, कौशिक मिश्र, हरीश आर्य आदि मौजूद रहे।