देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश और भूस्खलन से हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ जहां भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है, वहीं दूसरी तरफ आए दिन हो रहे हादसों में जान-माल का नुकसान भी हो रहा है। ताजा मामला चंबा से सामने आया है, यहां हुए भारी भूस्खलन से कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। खबरों की मानें तो हादसे में चार माह के बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भारी चट्टान और मलबा आने से लगभग दस वाहन भी दब गए। प्रशासन ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के आसपास कुछ मकानों में रहने वाले निवासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है। सोमवार को दोपहर एक बजे चंबा थाना के पास टैक्सी स्टैंड के ऊपर का पहाड़ अचानक से नीचे खड़े वाहनों पर आ गिरा। पहाड़ से भारी मलबे के नीचे लगभग दस वाहन दब गए। मलबे के नीचे कंडीसौड़ निवासी सुमन खंडूड़ी की कार भी दब गई, जिसमें सुमन की पत्नी पूनम खंडूड़ी 31, सुमन की दीदी सरस्वती खंडूड़ी 42 और सुमन का चार महीने का बच्चा बैठे थे। सुमन खंडूड़ी अपनी कार खड़ी कर चंबा बाजार में कुछ सामान लेने गए थे। इस बीच हादसा हो गया। मलबे में कई अन्य वाहन भी दब गये। शाम चार बजकर चालीस मिनट पर मलबा हटाने के बाद कार से पूनम, सरस्वती और चार महीने के बच्चे का शव बरामद किया गया।