अल्मोड़ा। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जिलेभर में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। एसएसपी रचिता जुयाल समस्त सीओ, थाना-चौकी प्रभारियों को होली पर्व के दृष्टिगत शान्ति, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु अपने’अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त, चीता मोबाईल, पिकेट व बैरिकेट्स आदि ड्यूटिया लगाने व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में सीओ रानीखेत टीआर वर्मा के नेतृत्व में रविवार को रानीखेत नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया तथा स्थानीय जनता से आगामी होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाए जाने की अपील की गई। इधर होली को लेकर जनपद के एंट्री प्वाइंटो पर वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त, चीता मोबाईल, पिकेट व बैरिकेट्स आदि ड्यूटियां लगाकर होली पर्व व आगामी त्यौहारों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा पुलिस कन्ट्रोल रुम द्वारा अल्मोड़ा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार मानीटरिंग कर चप्पे-चप्पे पर संदिग्ध व्यक्तियों, अराजक तत्वों व हुड़दंगियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी।