अल्मोड़ा। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है। इसी क्रम में पुलिस ने तीन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बता दें कि एसएसपी द्वारा जनपद में सुदृढ़ कानून एवं शान्ति व्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सर्किल के सीओ व सभी थाना प्रभारियों को बार-बार संगठित रुप से अपराध कारित करने वाले अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्वारा अभियुक्त गैंग लीडर अंशुल कुमार, गैग सदस्य अवधेश कुमार टम्टा व आलोक कुमार जिनके द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्रान्तर्गत गैंग बनाकर लूट, चोरी व नशा तस्करी की घटनाओं को अंजाम देकर समाज में भय का वातावरण उत्पन्न किया जा रहा था, उक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। उक्त तीनों लोगों को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा धारा-392/457/411 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत एफआईआर में दिनांक 17-09-2023 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेजा गया था जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरुद्ध है।