देहरादून। हेमकुंड साहिब यात्रा को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में यात्रा की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। आस्था पथ से लेकर हेमकुंड साहिब तक बर्फ हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं कल 17 कई को ऋषिकेश से श्रद्धालुओं का पहला जत्था पंच प्यारों की अगुवाई में हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहेंगे। वहीं यात्रा को लेकर हेमकुंड साहिब परिसर में स्नो कटर मशीन से बर्फ हटाई जा रही है। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि फिलहाल हेमकुंड साहिब में धूप खिली है। मार्ग को बर्फ काटकर और चौड़ा किया जा रहा है।