अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां सोमेश्वर-अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। खबरों की मानें तो एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर नदी के पास खाई में गिर गयी। हादसे में चालक की मौत होने की खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात आल्टो कार संख्या यूके 04-0688 सोमेश्वर से अल्मोड़ा की ओर आ रही थी। भगतोला के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे नदी के किनारे खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना आज मंगलवार सुबह उस समय मिली जब स्थानीय लोगों ने वाहन को नदी किनारे गिरा देखा। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाला। उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बागेश्वर जिले के गरुड़ निवासी सुरेश जोशी पुत्र परमानंद जोशी के रूप में हुई है।