अल्मोड़ा। पहाड़ों पर जहां मूसलाधार बारिश ने लोगों को दहशत में डाला हुआ है वहीं अल्मोड़ा पुलिस लोगों की मदद के लिए जी-जान से जुटी हुई है। पिछले 48 घंटों से भी ज्यादा समय से हो रही बारिश के बीच अल्मोड़ा पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आज डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम नैनीताल से अल्मोड़ा कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि लेमन ट्री प्रीमियर मोहान रिसोर्ट कोसी नदी में काफी पानी आ जाने के कारण होटल चारों ओर से पानी से घिर गया है और वहां रह रहे होटल स्टाफ के अतिरिक्त लगभग 200 पर्यटक वहां फंसे हुए हैं। इसपर अल्मोड़ा पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पर्यटकों के साथ स्टॉफ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बता दें कि यह रिसार्ट नैनीताल जनपद में आता है चूंकि मार्ग अवरूध होने के चलते नैनीताल पुलिस यहां नहीं पहुुंच पा रही थी। इसपर अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भट्ट ने तुरंत एक्शन लेते हुए भतरोजखान थानाध्यक्ष अनीश अहमद को टीम के साथ मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही थानाध्यक्ष अहमद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पर्यटकों के साथ ही स्टॉफ को स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से मुख्य सड़क पर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद सभी को रोडवेज के माध्यम से रामनगर की ओर भेजा गया। इस सराहनीय कार्य के लिए पर्यटकों ने अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया।