बागेश्वर: उत्तराखंड के समाज कल्याण व परिवहन मंत्री चंदन दास को आज तबीयत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया, जहां उनका निधन हो गया है. बागेश्वर सीएमओ डीपी जोशी ने चंदन राम दास की मौत की पुष्टि की. कैबिनेट मंत्री चंदन दास को 1 बजे के करीब जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन की खबर के बाद सीएम धामी बागेश्वर पहुंच गए हैं. चंदन रामदास के निधन के बाद सीएम धामी और सभी मंत्रियों ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. जानकारी के मुताबिक मंत्री दास का अंतिम संस्कार कल बागेश्वर में सरयू घाट पर किया जाएगा.
काफी वक्त से थे बीमार: दरअसल, कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास लंबे समय से बीमार चल रहे हैं कुछ दिनों पहले ही उनका दिल्ली में इलाज चला था लेकिन उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. हालांकि, इन दिनों कैबिनेट मंत्री चंद्र रामदास बागेश्वर दौरे पर थे जहां अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया.
वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान ही कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर में बागेश्वर के लिए रवाना हो गए. हालांकि, शाम 4 बजे सीएम धामी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही थी लेकिन चंदन रामदास के निधन के बाद सीएम धामी और सभी मंत्रियों ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं.
नेताओं ने निधन पर जताया दुख: कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद उत्तराखंड के सियासी गलियारों में शोक की लहर है. सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष के नेता भी कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को याद कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, धन सिंह रावत ने अपने साथी के निधन पर दुख जताया है. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भी चंदन रामदास को याद करते हुए उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.