रानीखेत। गांव में स्वीकृत हुई सड़क निर्माण के टेंडर प्रक्रिया में अड़ंगा लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मेहरखोला के ग्रामीणों ने यहां गांधी चौक पर जोरदार नारेबाजी के बीच भाजपा नेता धन सिंह रावत का पुतला दहन किया। इससे पूर्व दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि खानके क्षेत्र से मेहरखोला गांव तक मेरा गांव-मेरी सड़क योजना के तहत सीसी रोड स्वीकृत हुई है। पहली बार में एकल निविदा आमंत्रित होने से निविदा निरस्त कर दी गई पर दूसरी बार में कई लोगों ने निविदा प्रक्रिया में भाग लिया। बावजूद निविदा प्रक्रिया नहीं खोली जा सकी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता धन सिंह रावत जबरदस्ती निविदा अपने पक्ष में कराना चाहते हैं। सभी नियमों को ताक पर रख विकास कार्यों में अवरोध पैदा कर रहे हैं। साथ ही सत्ता का रौब भी दिखा रहे हैं। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख रचना रावत, काग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, प्रधान मेहरखोला मंजू देवी, माधवी देवी, भावना देवी, पार्वती देवी, देवकी देवी, विजय मेहरा, दर्शन सिंह, गोपाल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
