रुद्रपुर। कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने व टीकाकरण कवरेज में रुद्रपुर को सबसे आगे रखने पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों ने जिला अस्पताल में तैनात एएनएम दीपा जोशी को सम्मानित किया है। अभी हाल ही में उन्हें जन सरोकार समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मेयर रामपाल सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं इससे पूर्व सिडकुल सोसायटी के कार्यक्रम में उन्हें एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर द्वारा भी सम्मानित किया गया था। मेयर रामपाल सिंह ने एएनएम दीपा को सम्मानित करते हुए कहा कि जिस प्रकार वह दिन-रात मेहनत करती हैं उसी का परिणाम है कि आज रुद्रपुर शहर टीकाकरण के क्षेत्र में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कोरोनाकाल में स्वास्थ्य कर्मियों ने जो किया वह बेहद सराहनीय है, इसलिए हम सभी को स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान करना ही चाहिए।
